LOADING...
पहलगाम आतंकी हमले से गुस्साए देशवासी बोले- क्या अब भी नहीं करोगे 'अबीर गुलाल' का बहिष्कार?
'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की उठी मांग (तस्वीर: एक्स/@filmypedia)

पहलगाम आतंकी हमले से गुस्साए देशवासी बोले- क्या अब भी नहीं करोगे 'अबीर गुलाल' का बहिष्कार?

Apr 23, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल के बॉयकॉट की मांग उठ गई है। लोग उन सितारों पर भी भड़क उठे हैं, जो कह रहे थे कि सिनेमा और कलाकार सबके लिए हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर फिर विवाद खड़ा हो गया है।

आक्रोश

हमले के बाद फूटा देशवासियों का गुस्सा

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर देशवासियों के बीच गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तानी की फिल्म 'अबीर गुलाल' का बहिष्कार क्या अब भी नहीं करोगे बहिष्कार ।' दूसरे ने लिखा, 'क्या हम अब भी भारत में 'अबीर गुलाल' जैसी फिल्मों को रिलीज होने देंगे?' एक ने लिखा, 'कहां गए पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने वाले।'

नाराजगी

उरी हमले के बाद भी देश में ऐसा ही था माहौल

एक ने लिखा, 'क्या अब भी पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में समर्थन किया जाएगा?' हमले से गुस्साए कई लोगों ने फिल्म को बहिष्कार करने की मांग की है। साल 2016 में भी कुछ ऐसा ही माहौल था। जब करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में फवाद खान लीड रोल में थे। ये फिल्म उरी आंतकवादी हमले के 1 महीने बाद रिलीज हुई थी, जिसके बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था।

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

माहौल

फवाद की तो किस्मत ही फूटी है- यूजर्स

अब एक बार फिर फवाद की फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले पहलगाम जैसा डरावना हमला हुआ है और लोग पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर ये भी लिख रहे हैं कि फवाद की तो किस्मत ही फूटी है। कुछ लोग 'अबीर गुलाल' की अभिनेत्री वाणी कपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें वाणी का फवाद संग फिल्म करना रास नहीं आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

वाणी कपूर को भी ट्रोल कर रहे लोग

फिल्म

'अबीर गुलाल' के बारे में

'अबीर गुलाल' एक भारतीय फिल्म है, जिसमें फवाद की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है। साथ ही फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीजा हेडन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ये एक रोमांटिक फिल्म है, जहां सीमा पार की लव स्टोरी को दिखाया गया है। पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म को बैन करने की मांग कीबॉलीवुड थी। फवाद 'अबीर गुलाल' के जरिए बॉलीवुड में 9 साल बाद वापसी कर रहे हैं।