Page Loader
'ऐ वतन मेरे वतन': राम मनोहर लोहिया के किरदार में खूब जंचे इमरान हाशमी, देखिए पोस्टर
'ऐ वतन मेरे वतन' से इमरान की पहली झलक जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therealemraan)

'ऐ वतन मेरे वतन': राम मनोहर लोहिया के किरदार में खूब जंचे इमरान हाशमी, देखिए पोस्टर

Mar 11, 2024
02:07 pm

क्या है खबर?

इमरान हाशमी को इन दिनों वेब सीरीज 'शो टाइम' में देखा जा रहा है। इस सीरीज का प्रीमियर 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुआ था। अब इमरान अपनी आगामी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हो गए हैं, जिसमें वह अभिनेत्री सारा अली खान के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। अब 'ऐ वतन मेरे वतन' से इमरान की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।

इमरान

अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठातीं उषा की कहानी है 'ऐ वतन मेरे वतन' 

'ऐ वतन मेरे वतन' में इमरान कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में 22 साल की उषा की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों को चकमा देने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर