
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? सामने आई ये बड़ी जानकारी
क्या है खबर?
आमिर खान को आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो गई।
अब आमिर जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
आखिरकार अब 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
सेंसर बोर्ड से ट्रेलर को मिली हरी झंडी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, PVR-INOX पिक्चर्स 'सितारे जमीन पर' का वितरण करने वाली है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। यह ट्रेलर 3 मिनट और 29 सेकंड लंबा होगा।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर कल यानी 30 अप्रैल को रिलीज हो सकता है, वहीं 1 अप्रैल, 2025 को अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के साथ फिल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
रिलीज तारीख
किरण राव के साथ फिल्म का निर्माण कर रहे आमिर
'सितारे जमीन पर' के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। उन्हें 'शुभ मंगल सावधान' के लिए जाना जाता है।
आमिर ने फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ किया है। यह फिल्म 20 जून, 2025 को रिलीज हो सकती है।
'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। आमिर अपनी फिल्म के माध्यम से एक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना चाहते थे।
इसमें जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी।