इमरान हाशमी को नहीं मिला महेश भट्ट से रिश्तेदारी का कोई फायदा, बोले- उल्टा धमकी मिली
क्या है खबर?
क्या आप जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से पहचान बनाने वाले इमरान हाशमी भी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं?
बता दें कि उनका जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट से गहरा नाता ह, लेकिन इमरान को इसका कोई फायदा नहीं मिला।
सीरीज 'शोटाइम' के लिए सुर्खियां बटोर रहे इमरान ने खुलासा किया है कि महेश ने उन्हें अच्छा अभिनय ना करने पर फिल्म से बाहर करने की धमकी दी थी।
जोखिम
महेश-विक्रम ने उठाया इमरान को लॉन्च करने का जोखिम
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि वह इंडस्ट्री में तब आए, जब 'विशेष फिल्म्स' (महेश-विक्रम भट्ट का प्रोडक्शन हाउस) किसी स्टार संग काम करने से कतरा रहा था।
इमरान बोले, "वे अपना खुद का सितारा चाहते थे और यहीं मेरी एंट्री हुई।"
अभिनेता के मुताबिक, उन्होंने इंडस्ट्री में छोटे कदम रखे थे। महेश-विक्रम भी उनको पर्दे पर लाकर एक तरह का जोखिम उठा रहे थे, क्योंकि उन्होंने नहीं सोचा था कि उनमें अभिनय की काबिलियत होगी।
फिल्म
धीरे-धीरे बढ़ा इमरान की फिल्मों का बजट
इमरान ने खुलासा किया कि उनके परिवार में किसी ने भी यह नहीं सोचा थी कि वह कभी अभिनेता बनेंगे। हालांकि, महेश और विक्रम ने वो जोखिम उठाया।
अभिनेता ने बताया कि उनकी पहली फिल्म एक सहायक अभिनेता के रूप में थी और धीरे-धीरे कंपनी में काम किया, जो उस समय छोटी फिल्में बना रही थी।
हालांकि, इमरान की फिल्में सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने छोटे बजट की फिल्में, फिर मध्यम बजट और बाद में बड़े बजट की फिल्में बनाईं।
धमकी
महेश ने दी थी इमरान को धमकी
इमरान ने बताया कि उन्हें भट्ट परिवार से जुड़े होना का कोई फायदा नहीं मिला। उल्टा अभिनेता को शुरुआत में महेश से धमकी मिली थी।
वह बोले, "महेश जी ने मुझसे कहा था कि अगर तुमने शॉट अच्छा नहीं दिया या बाद में गड़बड़ी की तो हम तुम्हें इस फिल्म से बाहर निकाल देंगे। इसके बाद तुम अभिनय के बारे में भूल जाना।"
निर्देशक ने उनके अंदर डर पैदा किया और कहा कि बेहतर होगा कि ठीक से अभिनय करें।
साबित
महेश बोले थे- हम यहां दान करने के लिए नहीं बैठे हैं
इमरान के अनुसार, महेश स्पष्ट थे कि अगर दर्शक तुम्हारा समर्थन नहीं करते हैं, यदि तुम अच्छे अभिनेता नहीं हो तो हम तुम पर अपना पैसा नहीं लगाएंगे, क्योंकि हम यहां दान करने नहीं बैठे हैं।
महेश बोले, "हम शायद एक ही परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन हम इससे आगे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि यह व्यवसाय है।"
इमरान ने कहा कि इस बात ने उनका माहौल तैयार किया, क्योंकि उन्हें खुद को साबित करना था।
जानकारी
'शोटाइम' में नजर आएंगे अभिनेता
इमरान के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो 'शोटाइम' में वह एक निर्माता की भूमिका निभाएंगे। धर्मा प्रोडक्शन की यह सीरीज 8 मार्च को 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर रिलीज होगी। इसमें राजीव खंडेलवाल, मौनी रॉय, महिमा मकवाना, नसीरुद्दीन शाह, और श्रिया सरन भी अहम भूमिकाओं में हैं।