
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, की जान के बदले जान की मांग
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारे दुखी हैं। चिरंजीवी से लेकर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई भारतीय सितारों ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शोक जताया। पूरा देश इस बर्बर हमले से गुस्से में है।
जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का खून भी खौल उठा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस हमले के दोषियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है।
आइए जानें जावेद ने क्या पोस्ट किया है।
पोस्ट
जावेद ने लिखा- हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले जावेद अख्तर ने एक्स पर पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट में आतंकियों को उनके कृत्य के लिए कड़ी सजा देने की बात कही।
उन्होंने लिखा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, चाहे जो भी परिणाम हो, पहलगाम के आतंकवादियों को बचकर भागने नहीं दिया जा सकता। इन सामूहिक हत्यारों को अपने अमानवीय करतूतों की सजा अपनी जान देकर चुकानी होगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Come what may , what ever the cost , what ever the repercussions, the terrorists of Pelham can not be allowed to get away . These mass murderers have to pay with their lives for their inhuman deeds .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 23, 2025
आक्रोश
हमले पर भड़कीं कंगना
कंगना रनौत ने लिखा, 'इन लोगों उन आम नागरिकों पर गोलियां चलाईं, जिनके पास खुद की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं था। हमारे इतिहास में हर लड़ाई युद्ध के मैदान में ही लड़ी गई है, लेकिन जब से इन नपुंसकों के हाथ हथियार लगे हैं, ये निहत्थों को मार रहे हैं। इन कायरों से कैसे लड़ा जाए, जो सिर्फ मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं।'
उधर विक्की कौशल ने पहलगाम में हुए इस हमले को 'इंसानियत की मौत' बताया।
शोक
आमिर खान और इमरान हाशमी ने भी जताया दुख
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा है, 'हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। कइयों को दुख और पीड़ा का सामना करना पड़ा। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।'
उधर इमरान हाशमी ने लिखा, 'हिंसा के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं। इस तरह के कृत्य महारी ताकत और एकता को नहीं हिला सकते।'
दुख
गम में डूबीं अनुष्का शर्मा, अनुपम खेर ने की सरकार से ये अपील
अनुष्का शर्मा ने लिखा, 'पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। यह एक जघन्य हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।'
उधर अनुपम खेर ने लिखा, 'मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से, अमित शाह जी से और पूरी सरकार से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाया जाए आतंकवादियों को कि अगले 7 जन्म तक ये ऐसी हरकत करने के लायक ना रहें।'
जानकारी
आंतकियों ने नाम पूछ-पूछकर उतारा मौत के घाट
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के नजदीक बसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहलाने वाले टूरिस्ट प्लेस बैसरन में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने हमला बोल दिया और नाम पूछ-पूछकर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।