'जन्नत' का नहीं बनेगा सीक्वल, इमरान हाशमी बोले- निर्माताओं का साथ आना मुश्किल
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इस साल कई फिल्मों के सीक्वल कतार में हैं। प्रशंसक भी अपनी पसंदीदा फिल्मों की दूसरी किस्त देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं और अक्सर कई मशहूर फिल्मों के सीक्वल की मांग भी करते हैं।
अब हाल ही में वेब सीरीज 'शोटाइम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी लोकप्रिय फिल्म 'जन्नत' के सीक्वल के बारे में बात की।
आइए जानते हैं कि अभिनेता ने 'जन्नत 3' से जुड़ी क्या जानकारी दी है।
इनकार
'जन्नत' की तीसरी किस्त आने से किया इनकार
इमरान और सोनल चौहान की फिल्म 'जन्नत' का पहला भाग 2008 में आया था, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था।
इसके बाद 2012 में अभिनेता ईशा गुप्ता के साथ फिल्म का दूसरा भाग 'जन्नत 2' लेकर आए, जो भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल रहा था।
अब ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान इमरान ने तीसरी किस्त को लेकर बात की और यह साफ किया कि इसका सीक्वल अभी नहीं आने वाला है।
वजह
इस वजह से नहीं बनेगी 'जन्नत 3'
इमरान का कहना कि वह 'जन्नत' के तीसरे भाग में काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।
अभिनेता ने कहा, "मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा, लेकिन फिल्म को बनाने के लिए निर्माताओं (महेश भट्ट और मुकेश भट्ट) को फिर से एक साथ आना होगा, जो दुर्भाग्य से मुझे होता नहीं दिख रहा है।"
इमरान का कहना है कि 'जन्नत 3' का बनना भाग्य या किसी चमत्कार के चलते ही सफल हो पाएगा।
फिल्में
अभिनेता ने दी आगामी फिल्मों की जानकारी
इमरान कहते हैं कि 'जन्नत 3' बने ना बने, लेकिन उनकी जिंदगी वैसे ही चलती रहेगी। साथ ही उन्होंने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की।
उन्होंने कहा, "मैं वही करता हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है और वो अभिनय है। अब मेरे कुछ प्रोजेक्ट की घोषणा होगी। यह मेरी एकल फिल्में होंगी, जिनमें दर्शक मुझे बेड बॉय के रूप में देखेंगे जैसे उन्हें मैं पसंद हूं। मैं फिर से उसी तरह का काम करने की कोशिश करूंगा।"
विस्तार
2 फिल्मों के फ्लॉप होने पर की बात
इस दौरान इमरान ने बताया कि 2019 में फिल्म 'वाय चीट इंडिया' और 'द बॉडी' के फ्लॉप होने का उन पर काफी असर पड़ा था।
उन्होंने कहा, "मैंने कुछ अलग किया, लेकिन तभी OTT आ गया। ऐसे में सब कहे रहे थे कि इस तरह की फिल्में पहले से OTT पर हैं।"
इमरान कहते हैं कि शायद दर्शक उन्हें ऐसी फिल्मों में नहीं देखना चाहते थे। वे नहीं जानते कि दर्शकों का स्वाद बदला या OTT के चलते ऐसा हुआ।
जानकारी
'ऐ वतन मेरे वतन' में दिए दिखाई
इमरान डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज 'शोटाइम' के अलावा हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आए हैं। सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म में अभिनेता ने राम मनोहर लोहिया के किरदार में कैमियो किया है।