LOADING...
'ग्राउंड जीरो' रिव्यू: इमरान हाशमी की अदाकारी के मुरीद हुए लोग, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर 
इमरान हाशमी की अदाकारी के मुरीद हुए लोग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therealemraan)

'ग्राउंड जीरो' रिव्यू: इमरान हाशमी की अदाकारी के मुरीद हुए लोग, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर 

Apr 25, 2025
06:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली है। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तारीफों की झड़ी लगा दी है। आइए जानते हैं क्या कह रही है जनता।

अदाकारी

इमरान की अदाकारी की तारीफ कर रहे लोग

फिल्म में इमरान के एक्शन से लोग बेहद प्रभावित हैं। प्रशंसक उनकी अदाकारी के मुरीद हो गए हैं। एक ने लिखा, 'आतंकवाद के खिलाफ 'ग्राउंड जीरो' की कहानी दमदार है। कहानी मौजूदा दौर से जुड़ी हुई महसूस होती है। इमरान हाशमी ने इसमें जबरदस्त किरदार निभाया है। जोया हुसैन और साई ताम्हणकर का किरदार भी अच्छा है।' एक लिखते हैं, 'फिल्म पसंद आई। कश्मीर भारत में है और यह फिल्म हम सभी को हमारी खूबसूरत धरती की याद दिलाती है।'

ट्विटर पोस्ट

लोग कर रहे इमरान की अदाकारी की प्रशंसा

निर्देशक

लोगों को पसंद आई कहानी 

कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है। फिल्म की कहानी की तारीफ करते हुए एक ने लिखा, 'अभी-अभी 'ग्राउंड जीरो' देखी और कहना होगा कि यह कश्मीर की सच्चाई है। यह बिल्कुल सच्चाई से भरी हुई है। यह फिल्म पिछले 50 सालों में BSF द्वारा किए गए बेहतरीन ऑपरेशनों की सच्ची कहानी दिखाती है। मुझे लगता है कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए।'

ट्विटर पोस्ट

फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

प्रशंसा

फिल्म का क्लाइमेक्स है जबरदस्त 

एक ने लिखा, 'यह ब्लॉकबस्टर है। कहानी एकदम सही है। क्लाइमेक्स चौंकाने वाला और भव्य है। इमरान अब तक एक स्टार थे, लेकिन इस फिल्म के बाद वह एक सुपरस्टार बन गए है। हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए।' एक ने फिल्म के क्लाइमैक्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'यह फिल्म आपको पूरे वक्त सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करती है।' एक ने लिखा, 'फिल्म में इमरान चमक रहे हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है।'

ट्विटर पोस्ट

लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर

कलाकार

फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार 

'ग्राउंड जीरो' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन में से एक को दिखाया गया है। फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनकी अदाकारी की जमकर प्रशंसा हो रही है। इमरान के अलावा साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।