
'भूल चूक माफ' अब सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की बहुचर्चित फिल्म 'भूल चूक माफ' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कल यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
दरअसल, 'भूल चूक माफ' की रिलीज से एक दिन पहले निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब यह सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है।
फिल्म निर्माता दिनेश विजान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
पुष्टि
OTT का रुख करेगी फिल्म
'भूल चूक माफ' का प्रीमियर अब 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
निर्माताओं ने लिखा, 'हालिया घटनाओं और देशभर में बढ़ाई गई सुरक्षा तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, मैडॉक फिल्म्स ने निर्णय लिया है कि 'भूल चूक माफ' को अब सीधे आपके घरों तक पहुंचाया जाएगा। 16 मई को, सिर्फ प्राइम वीडियो पर। हम आपसे सिनेमाघरों में मिलने के लिए उत्साहित थे, लेकिन राष्ट्र की भावना हमारे लिए सर्वोपरि है। जय हिंद।'
इसके निर्देशक करण शर्मा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए बयान
IMPORTANT DEVELOPMENT... 'BHOOL CHUK MAAF' *THEATRICAL RELEASE* CALLED OFF – WILL PREMIERE ON DIGITAL PLATFORM *NEXT WEEK*... OFFICIAL STATEMENT FROM DINESH VIJAN...#BhoolChukMaaf | #MaddockFilms | #AmazonMGMStudios | #KaranSharma | #RajkummarRao | #WamiqaGabbi pic.twitter.com/fKhfAvBChD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2025