LOADING...
तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, इन भाषाओं में देखें
'ओडेला 2' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, इन भाषाओं में देखें

May 08, 2025
10:53 am

क्या है खबर?

तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' को 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन सिम्हा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब 'ओडेला 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के कुछ दिन बाद ही OTT का रुख कर दिया है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख सकते हैं।

ओडेला 2

हिंदी में भी उपलब्ध

'ओडेला 2' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को आप हिंदी और तमिल भाषा में देख सकते हैं। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'वह प्रचंड है, वह अजेय है, वह शिव शक्ति है।' फिल्म के निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने संभाली है। बता दें कि 'ओडेला 2' साल 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो