
सलमान खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक, बेहतरीन पेंटर भी हैं ये कलाकार
क्या है खबर?
बॉलीवुड कलाकारों को उनके अभिनय और शानोशौकत भरी जिंदगी के लिए जाना जाता है। अपने बेहतरीन अभिनय से प्रभावित करने वाले कालकारों में कई और गुण भी होते हैं।
बहुत से सितारे जहां खेलकूद में प्रशिक्षित होते हैं, वहीं कई सितारे शानदार पेंटर होते हैं।
ये सितारे जितने कुशल कैमरे के सामने अभिनय करने में होते हैं उतने ही कुशल पेंट ब्रश पकड़ने में भी हैं।
आइए नजर डालते हैं उन सितारों पर जो बेहतरीन पेंटर भी हैं।
#1
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। करोड़ों लोगों को कैमरे के सामने अपने स्टाइल और अभिनय से दीवाना बनाने वाले सलमान एक बेहतरीन पेंटर भी हैं।
अभिनेता को दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के अलावा रंगों से भी बहुत प्यार है। वह अपनी पेंटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
सलमान ने दुनियाभर में मशहूर आर्ट कंपनी आर्टफाय ग्लोबल से हाथ मिलाया। अब उनकी पेंटिंग कोई भी खरीद सकता है।
#2
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी पहली ही फिल्म से अपनी खूबसूरती की वजह से छा गई थी।
सलमान के साथ 'दबंग' में दमदार अभिनय कर लोगों का दिल जीतने वाली सोनाक्षी एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ ही बहुत अच्छी पेंटर भी हैं।
सोनाक्षी अक्सर अपनी पेंटिंग इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों के लिए धन जुटाने के लिए अपनी कुछ पेंटिंग नीलाम भी की हैं।
#3
तारा सुतारिया
अपनी फिल्मों और रिश्तों को लेकर मीडिया खबरों में बनी रहने वाली तारा सुतारिया ने साल 2020 में अपने पेंटिंग के गुण से दुनिया को रूबरू कराया था।
लॉकडाउन के दौरान जहां पूरी दुनिया घर के राशन के लिए परेशान हो रही थी, वहीं तारा अपने अंदर छुपे इस गुण को निखारने में लगी हुई थीं।
दरअसल, तारा ने अपने प्रशंसकों के साथ एक चारकोल पेंटिंग साझा की थी, जिसे देखर सभी आश्चर्यचकित रह गए थे।
#4
सिद्धांत चतुर्वेदी
एक के बाद एक फिल्मों में अपने अभिनय का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को चौंकाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी अपने पेंटिंग के शाैक के प्रति कई बार अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।
उन्होंने कई साल पहले अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह रंगों के साथ खेलकर कैनवास पर एक शानदार पेटिंग बनाते नजर आ रहे थे।
अभिनेता के इस हुनर ने सभी को प्रभावित किया था और उनकी खूब वाहवाही भी हुई थी।
#5
वामिका गब्बी
कम ही लोग जानते हैं कि खूबसूरत अभिनेत्री वामिका गब्बी एक अद्भुत चित्रकार भी हैं। अभिनेत्री का मानना है कि पेंटिंग उन्हें एक सुखद अनुभव देती है।
अभिनेत्री ने किसी दिन इस कला को पेशेवर रूप से सीखने की इच्छा भी जताई थी।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शूटिंग के दौरान वामिका हमेशा अपने साथ स्केच पेंसिल का एक सेट रखती हैं। उन्हें जैसे ही शूटिंग से समय मिलता है वह पेंटिंग करने लगती हैं।