वामिका गब्बी ने शुरू की 'VD18' की शूटिंग, वरुण संग काम करने की यूं जताई खुशी
क्या है खबर?
वामिका गब्बी को आखिरी बार फिल्म 'खुफिया' में देखा गया था, जिसमें उनकी बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से वामिका अपनी आगामी फिल्म 'VD18' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें उनके साथ वरुण धवन और कीर्ति सुरेश भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
ताजा खबर यह है कि वामिका ने शुक्रवार (15 दिसंबर) से कोच्चि में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
बयान
वामिका ने यूं जाई खुशी
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में वामिका ने कहा, "मैं फिल्म का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। एटली सर के साथ काम करना शानदार अनुभव होगा। मैं वरुण और कीर्ति के साथ एक खूबसूरत यात्रा पर जा रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं 2023 की सदैव आभारी रहूंगी। इस साल ने मुझे नई शुरुआत दी है और साल के अंत में मैंने 'VD18' की शूटिंग शुरू कर दी है। मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।"
VD18
विलेन बनेंगे जैकी श्रॉफ
पीपिंग मून के मुताबिक, जैकी श्रॉफ 'VD18' की स्टारकास्ट से जुड़ चुके हैं। फिल्म में विलेन बने जैकी का खौफनाक अवतार देखने को मिलेगा।
'VD18' में वरुण और जैकी के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।
इस फिल्म को अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म अक्टूबर और नवंबर के बीच दर्शकों के बीच आ सकती है।
'VD18' की कहानी एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें वरुण पहली बार पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे।