
'पाताल लोक 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी की लोकप्रिय वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन का पिछले कुछ समय से दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस सीरीज का पहला सीजन 15 मई, 2020 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था। लगभग 4 साल बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है।
अब 'पाताल लोक 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं इस सीरीज को आप कब और कहां देख पाएंगे।
पाताल लोक 2
नए पोस्टर में दिखी जयदीप की झलक
'पाताल लोक 2' का प्रीमियर 17 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। सीरीज का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें जयदीप का धांसू अवतार दिख रहा है।
जयदीप और अभिषेक के अलावा इस सीरीज में गुल पनाग, नीरज काबी, स्वास्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, निहारिका लायरा दत्त और ऋचा चतुवेर्दी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय 'पाताल लोक 2' के निर्देशक हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Gates open this new year 🔥#PaatalLokOnPrime, New season, Jan 17 pic.twitter.com/gUVdgaxeKa
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 23, 2024