
विजय राज की 'उदयपुर फाइल्स' की नई रिलीज तारीख का ऐलान, सामने आया पोस्टर
क्या है खबर?
अभिनेता विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' पिछले काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को निर्देश दिया था कि वह 28 जुलाई, 2025 को फिल्म रिलीज करने की केंद्र की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करे। अब निर्माताओं ने दर्जी कन्हैया लाल की क्रूर हत्या पर आधारित इस फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
पुष्टि
8 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
भरत श्रीनेत के निर्देशन में बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' अब 8 अगस्त, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। पहले यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। NDTV को दिए इंटरव्यू में भरत ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं और 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं। सत्य की हमेशा जीत होती है।" फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज हो गया है, जिसमें विजय समेत तमाम कलाकार दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#UdaipurFilesReleaseKro #udaipurfiles pic.twitter.com/Py55uIBFtB
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 25, 2025