अनुराग ने टाइगर से की गुलशन की तुलना, कहा- इनके जैसा एक्शन कोई नहीं कर सकता
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। दिग्गज अभिनेता गुलशन देवैया भी इस सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
'बैड कॉप' में अनुराग का खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा, वहीं पुलीस की वर्दी में गुलशन जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फेंस में अनुराग ने गुलशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने गुलशन की तुलना बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ से की।
बयान
आप इन्हें टाइगर श्रॉफ का अवतार समझ लीजिए- अनुराग
अनुराग ने गुलशन की तारीफ की और कहा, "इन्होंने जैसा खतरनाक एक्शन किया है, वैसा कोई नहीं कर सकता। आप इन्हें टाइगर श्रॉफ का अवतार समझ लीजिए।"
गुलशन ने इसका जवाब देते हुए कहा, "एक्शन करना मुश्किल था। आदित्य दत्त के साथ मैंने पहले भी 'कमांडो 3' में काम किया है। काफी मुश्किल था, लेकिन करना तो पड़ा। बहुत मजा भी आया। मुझे ऐसी विविधता बहुत पसंद है। सीरीज की कहानी मनोरंजक है। किरदार काफी मनोरंजक है।"
बैड कॉप
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीरीज
बैड कॉप' में अनुराग ने भी एक्शन किया है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "मुझे इस सीरीज में अपना किरदार निभाने में बहुत मजा आया। लड़ाई सीन मैं सिर्फ गुलशन की वजह से कर पाया हूं।"
अनुराग और गुलशन की वेब सीरीज 'बैड कॉप' जल्द OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख से पर्दा नहीं उठाया गया है।
हाल में इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था, जो एक्शन और सस्पेंस भरपूर है।