Page Loader
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? सामने आई ये बड़ी जानकारी 
सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan1)

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' कब होगी रिलीज? सामने आई ये बड़ी जानकारी 

Jul 16, 2025
12:35 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब सलमान जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया को सौंपी गई है, जिन्होंने फिल्म 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।

रिपोर्ट

ईद के मौके पर नहीं आएगी फिल्म 

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'बैटल ऑफ गलवान' अगले साल के ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी। इस खास अवसर के लिए पहले ही संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' और यश की 'टॉक्सिक' को तय किया जा चुका है। ऐसे में निर्माता अब 'बैटल ऑफ गलवान' की रिलीज के लिए जनवरी 2026 पर विचार कर रहे हैं, जबकि जून 2026 को भी एक संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

फिल्म

चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है सलमान की जोड़ी

'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान की जोड़ी चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। सलमान फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें वह भारतीय सेना की वर्दी पहने दिखेंगे।