अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'बैड कॉप' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'बैड कॉप' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।
दिग्गज अभिनेता गुलशन देवैया भी इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'बैड कॉप' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अनुराग का खूंखार अवतार दिख रहा है तो वहीं पुलीस की वर्दी में गुलशन जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
'बैड कॉप' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
बैड कॉप
सीरीज को मिली रिलीज तारीख
अनुराग और गुलशन की वेब सीरीज 'बैड कॉप' जल्द OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज का प्रीमियर 21 जून से होगा।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'ये तो बस ABCD था। करण और अर्जुन आएंगे 21 जून को टी फॉर ट्विस्ट लेकर।'
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फेंस में अनुराग ने गुलशन की जमकर तारीफ की थी। इतना ही नहीं, एक्शन के मामले में उन्होंने गुलशन की तुलना बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ से की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Yeh toh bas ABCD tha!
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 7, 2024
Karan Arjun ayenge 21st June ko T for twist leke 🔥#HotstarSpecials #BadCop Streaming June 21.#BadCopOnHotstar pic.twitter.com/sPlDp881Ca