
जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ की 'वेदा' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता जॉन अब्राहम को आखिरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
अब जॉन फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगी और इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री शारवरी वाघ के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब 'वेदा' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें जॉन का खूंखार अवतार देखने को मिला है।
सामने आए पोस्टर में शारवरी सहमी हुई नजर आ रही हैं।
वेदा
कब रिलीज होगी 'वेदा'
जॉन और शारवरी की 'वेदा' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म 13 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
जॉन ने अन्य पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा, 'कार्रवाई शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए। '
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वेदा' में लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
JOHN ABRAHAM - NIKKHIL ADVANI - ZEE STUDIOS COLLABORATE FOR ‘VEDAA’: FIRST LOOK POSTER + RELEASE DATE ANNOUNCEMENT… #JohnAbraham and director #NikkhilAdvani reunite after #BatlaHouse… #Vedaa - an action-drama starring #JohnAbraham - to have a *theatrical release* on 12 July… pic.twitter.com/hscWC0Y7ar
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2024