सोनू सूद से पहले इन अभिनेताओं ने संभाली निर्देशन की कमान, कैसा रहा फिल्मों का हाल?
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है, वहीं इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन भी ठीक-ठाक किया है।
खास बात यह है कि सोनू न सिर्फ इस फिल्म के हीरो हैं, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है, वहीं वह इस फिल्म के लेखक भी हैं।
आइए इसी बीच आपको बताएंगे उन कलाकारों के बारे में, जिन्होंने पर्दे के पीछे काम किया।
#1
आमिर खान
आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। हालांकि, बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'तारे जमीन पर' थी।
फिल्म को भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री की तरफ से ऑस्कर तक में भेजा गया था।
इस फिल्म ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे। फिल्म के निर्माता भी आमिर ही थे।
12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 98 करोड़ रुपये कमाए थे।
आमिर की यह फिल्म यूट्यूब पर है।
#2
अजय देवगन
अजय देवगन ने साल 2008 में पहली बार फिल्म 'यू मी और हम' का निर्देशन किया था। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद उन्होंने 'शिवाय' के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया।
उनके निर्देशन में बनी 'रनवे 34' फ्लॉप रही, वहीं साल 2023 में तब्बू के साथ अजय के निर्देशन वाली फिल्म 'भोला' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी।
#3 और #4
कुणाल खेमू और अरबाज खान
अभिनेता कुणाल खेमू ने पिछले साल फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' का निर्देशन किया। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और नोरा फतेही जैसे कलाकार इसका हिस्सा थे। 30 करोड़ रुपये फिल्म का बजट था और इसने 48 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर अरबाज खान ने भाई सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' के लिए निर्देशक की टोपी पहनी थी। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 253 करोड़ रुपये कमाए थे।
#5 और #6
राज कपूर और फिरोज खान
हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर ने जहां एक ओर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के बीच अपना खूब जादू चलाया, वहीं निर्देशन जगत में वह अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे। उन्होंने 'आग से लेकर 'संगम', 'मेरा नाम जोकर' और 'श्री 420' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया।
उधर फिरोज खान ने अभिनेता और निर्देशक के तौर पर 'अपराध' और 'धर्मात्मा' जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दीं। उनके निर्देशन को भी लोगों ने जमकर सराहा।