रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी गुपचुप इस क्रिकेटर को कर रहीं डेट?
क्या है खबर?
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह अपने करियर की पहली फिल्म 'आजाद' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें राशा की जोड़ी पहली बार अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है।
अब पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ राशा अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, उनका नाम क्रिकेटर गौतम यादव के साथ जुड़ रहा है। खबर है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट
गौतम ने लाइक की राशा की तस्वीरें
गौतम और राशा की डेटिंग की अफवाहें तब से शुरू हुईं जब क्रिकेटर ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो किया और उनकी तस्वीरें लाइक की। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
बता दें कि राशा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनको पढ़ाई और अभिनय दोनों करते हुए देखा जा सकता है।
उनका यह वीडियो गौतम ने लाइक किया है।
आजाद
17 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'आजाद' की बात करें तो यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म 'इमरजेंसी' से होगा।
'आजाद' में अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'काई पो चे' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने संभाली है।