Page Loader
बॉक्स ऑफिस: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' हुई फ्लॉप, लाखों में सिमटी कमाई 
लगातार घटती जा रही 'सिकंदर' की कमाई (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

बॉक्स ऑफिस: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' हुई फ्लॉप, लाखों में सिमटी कमाई 

Apr 11, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उनकी इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को बड़ी उम्मदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई घटती जा रही है। आलम यह है कि 12वें दिन इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है। आइए जानें अब तक 'सिकंदर' ने कितने करोड़ रुपये कमाए।

कमाई

'सिकंदर' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिकंदर' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 75 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 107.85 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में 'सिकंदर' ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने अब तक 220 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। गौरतलब है कि फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

सिकंदर

भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है 'सिकंदर' 

'सिकंदर' के निर्देशन की कमान एआर मुरुगदॉस ने संभाली है, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' बनाई थी। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी सहित कई कलाकार सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'सिकंदर' की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।