Page Loader
कार्तिक आर्यन प्रशंसकों के बीच फंसे, वीडियो हो रहा वायरल 
कार्तिक आर्यन प्रशंसकों के बीच फंसे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन प्रशंसकों के बीच फंसे, वीडियो हो रहा वायरल 

Mar 31, 2025
02:49 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक की कमान अनुराग बसु ने संभाली है। इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रीलीला के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस वक्त गंगटोक में कार्तिक और श्रीलीला फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो

भीड़ से गुजरते दिखे कार्तिक

वीडियो में कार्तिक सड़क पर प्रशंसकों के बीच घिरे नजर आ रहे हैं। उन्हें भीड़ से गुजरते हुए देखा जा सकता है। वहां मौजूद अभिनेता की गाड़ी को सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है। इस दौरान कार्तिक अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया। कुछ देर फैंस से मिलने के बाद वह अपनी गाड़ी में चले जाते हैं। कार्तिक की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो