
आर बाल्की की फिल्म में नजर आ सकती हैं कृति सैनन, लोग बोले- जल्दी ऐलान करो
क्या है खबर?
अभिनेत्री कृति सैनन को पिछली बार काजोल के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था और हमेशा की तरह दोनों के काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
काफी समय से कृति फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें वह धनुष के साथ नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय हैं।
अब खबर है कि कृति ने पहली बार निर्देशक आर बाल्की से हाथ मिलाया है।
रिपोर्ट
बाल्की के दफ्तर के बाहर दिखीं कृति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति जल्द ही बाल्की की फिल्म में नजर आ सकती हैं और यह पहला मौका है, जब दोनों साथ काम करने वाले हैं। फिलहाल खबर का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
दरअसल, हाल ही में कृति को बाल्की के दफ्तर के बाहर देखा गया था। उन्हें दफ्तर के बाहर टहलते हुए देखा गया।
इस दौरान कृति ने पैपराजी का अभिवादन किया, लेकिन वह तस्वीरें खिंचवाने के लिए नहीं रुकीं और तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ गईं।
प्रतिक्रिया
कृति को बाल्की की फिल्म में देखना चाहते हैं लोग
एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जल्दी फिल्म का ऐलान होगा।' एक अन्य लिखते हैं, 'मैं अपने दोनों पसंदीदा को एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकता।' एक प्रशंसक ने लिखा, 'काश, ये सच हो जाए।'
बता दें कि बाल्की पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'घूमर' लेकर आए थे। भले ही फिल्म की कहानी और अभिषेक की अदाकारी को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।