Page Loader
तमन्ना भाटिया ने महाशिवरात्रि पर प्रशंसकों को दिया तोहफा, दिखाई फिल्म 'ओडेला 2' की पहली झलक 
फिल्म 'ओडेला 2' से तमन्ना भाटिया की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया ने महाशिवरात्रि पर प्रशंसकों को दिया तोहफा, दिखाई फिल्म 'ओडेला 2' की पहली झलक 

Mar 08, 2024
12:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ओडेला 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म साल 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की दूसरी किस्त है, जो बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी। 8 मार्च को महाशिवरात्रि और महिला दिवस के खास मौके पर अब तमन्ना ने अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, उन्होंने आगामी फिल्म 'ओडेला 2' से अपनी पहली झलक साझा की है।

तमन्ना

महादेव की भक्ति में लीन दिखीं तमन्ना

सामने आए पोस्टर में तमन्ना हाथ में डमरू, मस्तक पर तिलक लगाए महादेव की भक्ति में लीन दिख रही हैं। अभिनेत्री ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे महाशिवरात्रि के इस शुभ दिन पर अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर की झलक साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हर हर महादेव। शुभ महा शिवरात्रि।' 'ओडेला 2' के निर्देशन की कमान अशोक तेजा ने संभाली है। फिल्म की कहानी संपत नंदी ने लिखा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर