
वीडियो: 'पॉन्डमैन' ने बताया गांव के गंदे पानी को साफ करके तालाब तक पहुंचाने का तरीका
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में तालाबों को बचाने और उन्हें पानी से हमेशा भरा रखने के लिए 'भारत के पॉन्डमैन' कहे जाने वाले रामवीर तंवर ने एक तरीका सुझाया है।
उन्होंने ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दिखा रहे हैं कि किस तरह गांव के गंदे पानी को साफ करके तालाब के लिए उपयोग कर सकते हैं।
रामवीर TEDEX स्पीकर हैं और गांवों में तालाब पर काम करते हैं। उन्होंने अब तक 48 तालाबों को पुनर्जीवित किया है।
तरीका
बिना ज्यादा लागत सरल प्रक्रिया से साफ किया पानी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव का गंदा पानी तालाब की तरफ लाया गया और वहां तीन छोटे-छोटे सीमेंट के टैंक बनाए गए, जिनमें पत्थर हैं। गंदा पानी तीनों टैंकों के पत्थरों से होते हुए छोटे तालाब में पहुंचता है।
छोटे तालाब में बांस, वाटर हायरसिंथ, कैना और वैटिवर ग्रास लगाया गया है। गंदा पानी छोटे तालाब से साफ होते हुए बगल में बने बड़े तालाब में जाता है, जिसका पानी साफ दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
तालाब को साफ करने का वीडियो
गाँव से आने वाले गंदे पानी को कैसे साफ़ कर के तालाब तक पहुँचाया जा सकता है।
— Ramveer Tanwar Pondman (@ramveertanwarg) February 5, 2023
हमारा एक छोटा सा प्रयास !#Pondman pic.twitter.com/Hhm81tbgCq