Page Loader
CSIR-UGC NET December 2019: आज से करें आवेदन, जानें क्या है परीक्षा पैटर्न

CSIR-UGC NET December 2019: आज से करें आवेदन, जानें क्या है परीक्षा पैटर्न

Sep 09, 2019
11:52 am

क्या है खबर?

काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET के इच्छुक उम्मीदवार दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण करने और लेक्चरर के लिए योग्यता जांचने के लिए किया जाता है। यह परीक्षा साइंस, लाइव साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित सांइस स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होती है। आइए जानें कैसे करें आवेदन।

आवेदन प्रक्रिया

आज से करें आवेदन

CSIR-UGC NET दिसंबर 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 09 सितंबर, 2019 से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर, 2019 है। परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार 09 नवंबर, 2019 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर, 2019 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं।

जानकारी

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग वालों को 500 रुपये और अनुसूतिच जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या है आयु सीमा?

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2019 तक अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक या नेत्रहीन विकलांग और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की छूट दी जा सकती है। अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तीन साल की छूट मिलती है। लेक्चरशिप के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

CSIR NET परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाता है। प्रवेश परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होती हैै। दूसरा सेशन दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के होते हैं, जिसके लिए 200 नंबर निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा के लिए कुल तीन घंटे (180 मिनट) का समय होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें मांगे जा रहे विवरण आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर आदि से आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें।