LOADING...
अगले सप्ताह जारी होगा UGC NET का परिणाम, जानिए संभावित तारीख
कब जारी होगा UGC NET का परिणाम?

अगले सप्ताह जारी होगा UGC NET का परिणाम, जानिए संभावित तारीख

लेखन राशि
Jul 21, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के परिणाम को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। UGC अध्यक्ष ने ट्वीट कर बताया है कि 26 या 27 जुलाई को UGC NET जून सत्र का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया है कि परिणाम की तारीखों में बदलाव होने पर उसकी जानकारी दे दी जाएगी। परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकेंगे।

22

13 से 22 जून तक हुई थी परीक्षा

जून सत्र के लिए UGC NET परीक्षा 13 से 22 जून तक आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 13 से 17 जून और दूसरे चरण की परीक्षा 19 से 22 जून तक चली थी। परीक्षा में कुल 6.39 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 4.63 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी 6 जुलाई को जारी हुई थी और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 8 जुलाई तक का समय दिया गया था।

परिणाम

ऐसे देख सकेंगे परिणाम

परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'UGC NET जून परीक्षा परिणाम, 2023' का लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा। इस पर अपनी लॉग इन जानकारी, आवेदन संख्या, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट करें। उसके बाद परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। परिणाम के साथ उम्मीवार परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी देख सकेंगे। इसमें आयोग द्वारा अंतरिम उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्ति के आधार पर संशोधिन किया जा सकता है।

Advertisement

ऑनलाइन

ऑनलाइन मोड में होती है परीक्षा

UGC NET की परीक्षा साल में 2 बार जून और दिसंबर सत्र में कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानि CBT मोड में आयोजित होती है। ये सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता परीक्षा है। सहायक प्रोफेसर और JRF के लिए अलग-अलग कट-ऑफ होती है। ये परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए पास करना जरूरी है जो विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनना चाहते हैं। NET JRF पास करने के बाद अनुसंधान के रास्ते खुलते हैं।

Advertisement

कटऑफ

क्या है न्यूनतम कट-ऑफ अंक?

UGC NET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। दोनों पेपरों में पास होने के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना जरूरी है। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 35 अंक लाना अनिवार्य होता है। 200 अंकों के पेपर 2 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग न्यूनतम 80 अंक लाने अनिवार्य है। OBC, SC, ST के लिए न्यूनतम कट-ऑफ अंक अलग-अलग हैं।

Advertisement