Page Loader
'द ट्रेटर्स' की विजेता बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर, मिली इतनी बड़ी रकम
'द ट्रेटर्स' की विजेता बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर

'द ट्रेटर्स' की विजेता बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर, मिली इतनी बड़ी रकम

Jul 03, 2025
11:55 pm

क्या है खबर?

करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के ग्रैंड फिनाले का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। अब आखिरकार फिनाले के आगाज के साथ-साथ शो के विजेता का ऐलान भी हो गया है। इस सीजन की शुरुआत 20 प्रतियोगियों के साथ हुई थी। उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने सबको पीछे छोड़ते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उर्फी और निकिता ने खुद को कई हफ्तों तक धोखेबाजी के जाल से बचाया और यह खिताब हासिल किया।

इनाम

दोनों विजेताओं को मिले इतने लाख 

'द ट्रेटर्स' की दोनों विजेताओं को ट्रॉफी के साथ 70 लाख 5 हजार रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। 'द ट्रेटर्स' का आखिरी एपिसोड 3 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुआ, जिसमें उर्फी और निकिता को विजेता घोषित किया गया। हालांकि, दर्शक कयास लगाए रहे थे कि अपूर्वा मुखिजा या हर्ष गुजराल इस सीजन के विजेता हो सकते हैं, लेकिन उर्फी और निकिता गद्दारों को बेनकाब करने और उन्हें मात देने में कामयाब हुईं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

दूसरा सीजन

दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे दर्शक

'द ट्रेटर्स' में पूरव झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा, उर्फी जावेद, जैस्मिन भसीन, लक्ष्मी मांचू, रफ्तार, एलनाज नोरौजी, निकिता लूथर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, जानवी गौर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, साहिल सलाथिया और सूफी मोतीवाला जैसे सितारे नजर आए थे। शो का प्रीमियर 12 जून, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ। करण शो के होस्ट थे। बता दें कि 'द ट्रेटर्स' के दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है।