
हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक
क्या है खबर?
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी की है।
आमतौर पर हरियाणा बोर्ड 12वीं के परिणाम के कुछ दिनों बाद 10वीं के परिणाम की घोषणा करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं का परीक्षा परिणाम कल 16 मई को घोषित हो सकता है।
परिणाम
कैसा रहा परिणाम?
कक्षा 12 में कुल पास प्रतिशत 81.65 रहा। परीक्षा में भिवानी के नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी ने टॉप किया है।
उन्होंने कॉमर्स संकाय में 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर कॉमर्स संकाय की ही जसमीत कौर रही, उन्होंने 497 अंक हासिल किए हैं।
विज्ञान संकाय में कानुज ने 496 अंक लाकर टॉप किया है। आर्ट्स संकाय में 496 अंकों के साथ मानसी सैनी टॉपर बनी है।
परीक्षा
मार्च में खत्म हुई थी परीक्षाएं
इस साल हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए कुल 5,59,738 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
इसमें से 2,63,409 छात्र 12वीं और 2,96,329 छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक हुई थी।
परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्र परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे।अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
पिछले साल 12वीं में कुल 87.80 फीसदी छात्र पास हुए थे।
परिणाम
वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऐसे देखें परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें। इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
छात्र BSEH ऐप के जरिए भी नतीजे देख सकेंगे।
इसके लिए छात्र प्लेस्टोर से 'बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा' ऐप डाउनलोड करें।
इसमें अपना नाम, रोल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद डाउलोड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
जानकारी
SMS के माध्यम से देखें परिणाम
हरियाणा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन परिणाम देखने की सुविधा दी गई है। वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र SMS से नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए RESULTHB12 के बाद अपना रोलनंबर टाइप करें और 56263 पर भेजें।
पास
असफल छात्रों को मिलेंगे 3 मौके
हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12 में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
जो छात्र 2 से ज्यादा विषयों में उत्तीर्ण अंक नहीं ला पाए हैं, उन्हें फेल घोषित किया जाएगा।
1 से 2 विषय की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा।
जो छात्र केवल 1 विषय में फेल हुए हैं, उन्हें परीक्षा पास करने के 3 मौके दिए जाएंगे।