Page Loader
JEE मेन: उत्तर प्रदेश के जुड़वां भाईयों ने किया टॉप, 35 किमी दूर जाते थे पढ़ने 
उत्तर प्रदेश के जुड़वां भाईयों ने JEE मेन में किया टॉप (तस्वीरः ट्विटर @Rajeev Mullick)

JEE मेन: उत्तर प्रदेश के जुड़वां भाईयों ने किया टॉप, 35 किमी दूर जाते थे पढ़ने 

लेखन राशि
Feb 08, 2023
03:10 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 फरवरी को JEE मेन का परिणाम घोषित किया। इसमें उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले दो जुड़वां भाईयों ने टॉप रैंक हासिल की है। निपुण गोयल और निकुंज गोयल, दोनों ने साथ पढ़ाई की और साथ में टॉप भी किया। निपुण ने 100 अंक और निकुंज ने 99.99 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों भाईयों को IIT दिल्ली या IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में प्रवेश मिलने की उम्मीद की है।

कोचिंग

35 किलोमीटर का सफर तय कर जाते थे कोचिंग

दोनों भाईयों ने 10वीं के बाद JEE मेन की तैयारी शुरु कर दी थी। अप्रैल, 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते उनकी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलने लगीं, लेकिन ऑनलाइन कक्षाओं में अनुशासन से पढ़ाई नहीं हो पाती थी। लिहाजा हालात सामान्य होने पर दोनों मेरठ के एक कोचिंग सेंटर में जाने लगे। दोनों सप्ताह में चार दिन हापुड़ से 35 किलोमीटर का सफर तय करके मेरठ जाते थे, यानि एक दिन में 70 किलोमीटर की यात्रा करते थे।

सफलता 

शार्क टैंक में जाना चाहते हैं दोनों भाई

निपुण और निकुंज कोडिंग में करियर बनाना चाहते हैं। दोनों टीवी रियलिटी शो 'शार्क टैंक' के प्रशंसक हैं और उद्यमी बनकर इसमें जाना चाहते हैं। दोनों अशनीर ग्रोवर को खूब पसंद करते हैं। निपुण ने कहा, "अगर मौका मिला तो हम शार्क्स के सामने अपनी योजना पेश करके अपने स्टार्टअप के लिए धन प्राप्त करना चाहते हैं।" दोनों भाई बॉस्केटबॉल और वीडियो गेमिंग के शौकीन भी हैं।

जानकारी

साथ पढ़कर पाई सफलता

अपनी सफलता पर निपुण और निकुंज कहते हैं, "हमने एक-दूसरे की मदद की और प्रतिस्पर्धा बनाए रखी। पिछले दो सालों में सही तरीके से दिनचर्या का पालन किया। अगर हमें कोई विषय समझ नहीं आता था तो साथ मिलकर उसका हल ढूंढते थे।"

टिप्स

दोनों भाईयों ने JEE अभ्यर्थियों को दी ये सलाह

निपुण और निकुंज ऑनलाइन कक्षा से ज्यादा ऑफलाइन कक्षा पर जोर देते हैं क्योंकि यहां शिक्षकों से सीधा संवाद होता है और उचित मार्गदर्शन मिलता है। दोनों ने JEE के अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा, "क्लास नोट्स को जरुर पढ़ें और सेल्फ स्टडी के लिए समय निकालें। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पेपर हल करें, इससे परीक्षा का पैटर्न और समय प्रबंधन सीखने में मदद मिलेगी। क्लास नोट्स बनाएं और जो भी पढ़ चुके हैं, उसका रिवीजन करते करें।"