Page Loader
इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस ने निकाली 1,793 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस ने निकाली भर्ती (तस्वीरःपिक्साबे)

इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस ने निकाली 1,793 पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

लेखन राशि
Feb 08, 2023
12:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस (AOC) ने 1,793 पदों पर सरकारी नौकरी की भर्तियां निकाली हैं। इसमें 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। AOC ने ऑनलाइन मोड में अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी AOC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 6 फरवरी से आवेदन प्रकिया शुरु हो गई है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है। अभी परीक्षा तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

पद संख्या

इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन

AOC ने फायरमैन और ट्रैड्समैन मेट के पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ट्रैड्समैन मेट के कुल 1,249 पद हैं, जिनमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 508, अनुसूचित जाति (SC) के 187, अनुसूचित जनजाति (ST) के 93 और आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के 124 और OBC के लिए 337 पद हैं। फायरमैन के 544 पद हैं, जिनमें 222 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। SC के 81 और ST के 40 और EWS के 147, OBC के 54 पद हैं।

आवेदन योग्यता

योग्यता और आवेदन शुल्क क्या है?

फायरमैन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है, वहीं ट्रैड्समैन मेट पद के लिए 10वीं पास होने के साथ ही मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से किसी भी ट्रेड में प्रमाणपत्र होना चाहिए। दोनों ही पदों के लिए 18 से 25 साल की आयु सीमा रखी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वेतन 

जानिए चयन प्रकिया और वेतन

AOC भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से होकर गुजरना होगा। इनमें लिखित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और शारीरिक माप, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के चरण शामिल हैं। फायरमैन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,900 से 63,200 रुपये के बीच में मासिक वेतन दिया जाएगा। ट्रैड्समैन मेट पद पर 18,000 से 56,900 रुपये के बीच में वेतन मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी, दक्षिण-पश्चिमी, मध्य-पश्चिम और मध्य-पूर्व सहित भारत के अन्य हिस्सों में नियुक्ति मिलेगी।

जानकारी

ऐसे करें आवेदन

AOC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर लॉग-इन जानकारी भरें। आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन अच्छी तरह से जरुर पढ़ लें। फिर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन भरें।