उत्तर प्रदेशः हापुड़ में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, सुरक्षित निकाला गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार को दोपहर 12ः30 बजे एक चार साल का बच्चा खेलते हुए 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। मोहल्ला कोटला सादात स्थित यह बोरवेल नगर पालिका का है।
बच्चे को चार घंटे तक चले राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (NDRF) के बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया।
बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराकर ऑक्सीजन लगाई गई है और उसकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।
हादसा
बचाव दल ने कैसे निकाला बच्चे को बाहर?
जानकारी के मुताबिक, बच्चा बोल नहीं पाता है, इसलिए जब वह गड्ढे में गिरा तो उसकी रोने की आवाज ऊपर तक आ रही थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बच्चे को गड्ढे में ही पाइप के जरिए दूध और ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
बचाव दल के सदस्यों ने बताया कि जगह न होने से डेढ़ फुट चौड़े बोरवेल के पास JCB से सुरंग नहीं बनी। इसलिए पोर्कलेन मशीन से बराबर में बोरवेल बनाकर उसे निकाला गया।