BA, BSc या BCom की पढ़ाई के लिए देश के शीर्ष कॉलेज कौन से हैं?
केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य राज्य के विश्वविद्यालयों में कई में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई में होने वाली है। कक्षा 12 पास करने के बाद अब अगर आप सोच रहे हैं कि BA, BSc या BCom जैसे कोर्सेज की पढ़ाई के लिए आपको किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए तो इसके लिए हम आपको शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिग 2022 में शामिल शीर्ष कॉलेजों के बारे में बताएंगे।
मिरांडा हाउस
मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत महिलाओं के लिए कॉलेज है और इसमें आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई होती है। NIRF रैंकिंग में इस बार मिरांडा हाउस का स्कोर 78.00 रहा है। इस कॉलेज की फीस 42,480 रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 6.0 लाख रुपये है। मिरांडा हाउस की स्थापना 1948 में दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति मॉरिस ग्वायर द्वारा की गई थी
हिंदू कॉलेज
हिंदू कॉलेज भी दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला कॉलेज है और इसमें साइंस, सोशल साइंस, आर्ट और कॉमर्स की पढ़ाई होती है। NIRF रैंकिंग में इस बार हिंदू कॉलेज का स्कोर 71.86 रहा है। इस कॉलेज की फीस 52,480 रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 6.41 लाख रुपये है। यह भारत में आर्ट्स और साइंस के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। इसकी स्थापना 1899 में की गई थी।
प्रेसीडेंसी कॉलेज
प्रेसीडेंसी कॉलेज भारत के सबसे पुराने आर्ट्स कॉलेजों में एक है। NIRF रैंकिंग में इस बार प्रेसीडेंसी कॉलेज का स्कोर 71.67 रहा है। इस कॉलेज की फीस 2-6 लाख रूपये है। तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित इस कॉलेज की स्थापना 16 अक्टूबर, 1840 में की गई थी। इसकी शुरुआत पहले प्राइमरी स्कूल के तौर पर की गई थी, जिसे बाद में हाई स्कूल एवं उसके बाद ग्रेजुएशन कॉलेज का दर्जा दे दिया गया।
लोयोला कॉलेज
लोयोला कॉलेज एक निजी कैथोलिक उच्च शैक्षणिक संस्थान है और यह सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा संचालित किया जाता है। NIRF रैंकिंग में इस बार लोयोला कॉलेज का स्कोर 71.00 रहा है। इस कॉलेज की फीस 33,060 रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 3.44 लाख रुपये है। यह कॉलेज भी तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित है और इसकी स्थापना 1925 में की गई थी। यह कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय से सम्बंधित है।
लेडी श्रीराम कॉलेज
लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्धित महिलाओं के लिए कॉलेज है जिसमें सोशल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की पढ़ाई होती है। NIRF रैंकिंग में इस बार लेडी श्रीराम कॉलेज का स्कोर 70.83 रहा है। इस कॉलेज की फीस 47,610 रूपये है और यहां के छात्रों का सालाना औसत पैकेज 6.50 लाख रुपये है। इसकी स्थापना 1956 में स्वर्गीय लाला श्रीराम ने अपनी पत्नी फूलन देवी (लेडी श्रीराम) की स्मृति में की थी।