Page Loader
भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद के लिए जारी हुई अधिसूचना, जानें कब तक होंगे आवेदन

भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद के लिए जारी हुई अधिसूचना, जानें कब तक होंगे आवेदन

Dec 12, 2019
11:23 am

क्या है खबर?

भरतीय वायु सेना में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना ने ग्रुप X और ग्रुप Y में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भरतीय वायु सेना भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ सकते हैं।

तिथियां

ये है आवेदन की तिथि

भरतीय वायु सेना एयरमैन भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 है। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19-23 मार्च, 2020 के बीच किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को ग्रुप X और ग्रुप Y पदों पर भर्ती होने के लिए कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों का लम्बाई 152.5 सेमी होनी चाहिए और सीना पांच सेमी विस्तार के साथ होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी, 2000 से 30 दिसंबर, 2003 के बीच हुआ हो। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगइन करके मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइट फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भारतीय वायु सेना भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें