Page Loader
UPSC ESE 2020: अगले महीने होने वाली है परीक्षा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

UPSC ESE 2020: अगले महीने होने वाली है परीक्षा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Dec 12, 2019
02:58 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE) 2020 का आयोजन 05 जनवरी, 2020 को किया जा रहा है। प्री परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है। UPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखान चाहिए। आइए जानें।

दस्तावेज

एडमिट कार्ड के साथ ले जाएं ये चीजें

किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की जरुरत होती है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर आपका रोल नंबर, नाम और परीक्षा केंद्र जैसी जानकारी दी गई होंगी। एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपको फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा, जिसकी संख्या एडमिट कार्ड में दी गई है। उम्मीदवारों को पूरी प्रक्रिया को होने तक एडमिट कार्ड संभालकर रखना चाहिए।

महत्वपूर्ण बातें

परीक्षा के लिए इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि OMR आंसर शीट में विवरण जैसे रोल नंबर और टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड आदि को भरने में गलती नहीं करें। इससे उनकी आंसर शीट को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा डॉल पहुंचना होगा। परीक्षा से 10 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। आंसर शीट पर दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ें।

जानकारी

इन चीजों को ले जाना है मना

उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, आईटी गैजेट्स और किसी भी अन्य उपकरण जैसे ब्लूटूथ आदि को ले जाने की अनुमति नहीं है। ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन द्वारा किए गए आंसर के अलावा अन्य का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UPSC ESE 2020 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर What's New सेक्शन में इसके एडमिट कार्ड के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब Click Here पर क्लिक करें। आप रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें और उसमें दी गई सभी जानकारी जांच लें।

जानकारी

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।