QS World University Ranking 2020: IIT दिल्ली के साथ-साथ ये संस्थान हुए टॉप 200 में शामिल
तीन भारतीय विश्वविद्यालयों IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc) को 2020 क्वाक्क्वेर्ली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने बुधवार को यानी 19 जून, 2019 को लंदन में रैंकिंग जारी की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे लगातार दूसरी बार टॉप भारतीय विश्वविद्यालय के रूप में उभरा है, जिसने इस वर्ष 162वें स्थान से 152वां स्थान हासिल कर लिया है।
IIT दिल्ली है दूसरे स्थान पर
IISc पिछले साल दूसरा सर्वश्रेष्ठ भारतीय विश्वविद्यालय था, जो इस साल तीसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं IIT दिल्ली ने भारतीय विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान हासिल किया है। 1,000 विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में शामिल होने वाले कुल 23 भारतीय विश्वविद्यालय हैं। इसमें केवल ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एकमात्र नया है। उच्च शिक्षा सलाहकार क्वाक्कारेली साइमंड्स (QS) के अनुसार, IIT बॉम्बे की रैंकिंग अपने शोध प्रदर्शन में सुधार के कारण अच्छी हुई है।
बाकी IITs ने प्राप्त किए ये स्थान
कुल मिलाकर भारतीय विश्वविद्यालयों ने फैकल्टी/छात्र अनुपात और अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात के कारण 12 रैंक की औसत गिरावट देखी गई है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के इस नए संस्करण से पता चलता है कि भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली कुछ प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति कर रही है, इस क्षेत्र को रिसर्च और शिक्षा दोनों में अधिक पर्याप्त, निरंतर और रणनीतिक निवेश की आवश्यकता है। IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर और IIT रुड़की भी शीर्ष 400 संस्थानों में शामिल हैं।
DU को मिला ये स्थान
IIT गुवाहाटी 491वें स्थान पर है। साल 2019 के बाद से इसकी रैंकिंग में गिरावट देखी गई। पहले इसे 472वीं रैंक पर रखा गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी 2019 की रैंक 487 में सुधार किया और इसे नवीनतम रैंकिंग में 474वें स्थान पर रखा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया कि यह बड़े गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित QS रैंकिंग में IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IISc (बैंगलोर) टॉप 200 में हैं।