B.Ed वालों के लिए खुशखबरी, अब बेसिक शिक्षा विभाग में होगी भर्ती
मंगलवार को यानी 11 जून, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने मीटिंग में वृद्ध नागरिकों, B.Ed डिग्री वाले युवाओं और चिकित्सकों के लिए कुछ जरुरी फैसले लिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीटिंग में कैबिनेट ने कुल 6 प्रस्ताव पारित किए। इस मीटिंग में बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती से संबंधित भी फैसला लिया गया। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
लिए गए ये फैसले
कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में बात करते हुए सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के लिए अब BTC वालों के साथ-साथ B.Ed वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि PGI में चिकित्सकों की भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को भी बढ़ाया गया है। जिसके तहत ऊपरी आयु सीमा अब 37 वर्ष कर दी गई है, जो पहले 35 वर्ष थी।
2020 तक हो जाएगा AIIMS का निर्माण
इसके साथ ही सिंह ने बताया कि रायबरेली में चल रहे AIIMS का निर्माण साल 2020 तक पूरा होना है। जहां वहां AIIMS बन रहा है, वहां आसपास के 76 जर्जर मकानों को ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगाई है। इसके साथ ही ताजी बीयर के उत्पादन के लिए भी संशोधन किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस फैसलों के साथ-साथ वृद्धावस्था पेन्शन की राशि में भी इजाफे के लिए फैसला लिया गया है।
पेंशन में होगा इतने रुपये का इजाफा
पेन्शन की राशि को अब 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में 79 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को पहले से ही 500 रुपये पेंशन मिलती है। उत्तर प्रदेश में लगभग 41 लाख पेंशन धारक हैं। साथ ही बढ़ी हुई पेंशन को 01 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। कैबिनेट का ये फैसला बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायक होगा।