अगर मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं बेहतरीन करियर, तो दिल्ली-NCR के इन टॉप कॉलेजों को चुनें
दिल्ली-NCR में मैनेजमेंट संस्थान बिजनेस स्टडीज के क्षेत्रों में प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को आकर्षित करते हैं। विशेष रूप से पूरे भारत से छात्र दिल्ली-NCR के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में आगे के अध्ययन के लिए आते हैं। कई बार छात्रों के लिए ये जानना मुश्किल हो जाता है कि वे किस कॉलेजों में प्रवेश लें। उनको टॉप कॉलेजों के बारे में पता नहीं होता है। आज के इस लेख से जानें दिल्ली-NCR के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज।
FMS है काफी लोकप्रिय विकल्प
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत 1954 में स्थापित एक बिजनेस स्कूल है। यह पार्ट टाइम और फुल टाइम MBA कार्यक्रमों प्रदान करता है। FMS, दिल्ली में एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के आधार पर होता है। मैनेजमेंट स्टडीज की फैकल्टी बिजनेस मैनेजमेंट से अधिक मैनेजमेंट शिक्षा पर केंद्रित है। MBA के साथ-साथ ये PhD कार्यक्रम भी प्रदान करता है।
IMI में ले प्रवेश
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IMI), नई दिल्ली भी MBA के लिए लोकप्रिय कॉलेजों में है। IMI की स्थापना 1981 में IMI, जिनेवा के सहयोग से की गई थी। यह भारत में केवल पांच B-स्कूलों में से एक है, जिसे मान्यता एजेंसी AMBA से मान्यता प्राप्त है। IMI बिजनेस मैनेजमेंट और संबद्ध विषयों जैसे PGDM, PHDHRM, PGDM (B & FS) और कार्यकारी PGDM में कई पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा और मैनेजमेंट में फैलोशिप कार्यक्रम (FPM) आदि भी कार्यक्रम प्रदान करता है।
IIFT भी है काफी लोकप्रिय
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT), दिल्ली 1963 में भारत सरकार द्वारा स्थापित स्वायत्त पब्लिक बिजनेस स्कूल है। इसके दो कैंपस एक नई दिल्ली में और दूसरा कोलकाता में है। यह भारत के टॉप 10 बिजनेस स्कूलों में से एकमात्र संस्थान है, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्यक्रम प्रदान करता है। ये MBA (इंटरनेशनल बिजनेस), इंटरनेशनल बिजनेस में कार्यकारी मास्टर्स, एक्सपोर्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम, PhD और कई मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम और MBA-IB प्रदान करता है।
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भी है एक अच्छा विकल्प
लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (LBSIM), दिल्ली 1995 में 'लाल बहादुर शास्त्री एजुकेशनल ट्रस्ट' द्वारा स्थापित और भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में से एक है। LBSIM में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% नंबरों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। LBSIM पार्ट टाइम ऑफ फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कार्यक्रम और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) प्रदान करता है। MCA कार्यक्रम गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) से संबद्ध है>
MDI भी है एक अच्छा विकल्प
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI), गुरुग्राम सन 1973 में स्थापित एक निजी स्वायत्त संस्थान है। यह पहला भारतीय B स्कूल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एसोसिएशन ऑफ एमबीए (AMBA) लंदन द्वारा मान्यता प्रदान का गई थी। MDI कई पोस्ट ग्रेजुएट, एक्ज़िक्यूट पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और फैलो कार्यक्रम प्रदान करता है। MDI में प्रवेश CAT, GMAT और MDA की प्रवेश परीक्षा पर आधारित है। इस में प्रवेश लेकर छात्र एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।