CBSE Board Exam 2019: जारी हुए नए निर्देश, इनके बिना नहीं मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी, 2019 से करने जा रहा है। बोर्ड के अनुसार इस साल लगभग 28 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के लिए एडमिट कार्ड, समय आदि के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं। छात्र परीक्षा में शामिल होने से पहले उन निर्देशों को जरूर पढ़ें। आइए जानें क्या हैं वो निर्देश।
स्कूल यूनिफार्म को लेकर दिया ये निर्देश
कई बार ऐसा होता है कि छात्र अपनी परीक्षा में स्कूल यूनिफार्म के बिना ही चले जाते हैं। CBSE बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले रेगुलर छात्रों को अपनी स्कूल यूनिफार्म में जाना अनिवार्य है। नवीनतम जानकारी के अनुसार CBSE बोर्ड ने पहले ही CBSE से संबद्ध स्कूलों को छात्रों को यह निर्देश कड़ाई से बताने के लिए कहा था। बता दें कि CBSE के अनुसार स्कूल यूनिफॉर्म के बिना छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड पर माता-पिता के होने चाहिए हस्ताक्षर
CBSE ने एडमिट कार्ड पर छात्र और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के अलावा माता-पिता के हस्ताक्षर के लिए एक अलग कॉलम बनाया है। बोर्ड ने इस साल छात्रों को निर्देश दिया है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर माता-पिता से हस्ताक्षर करवाएं। यदि कोई छात्र हस्ताक्षर करवाने में विफल रहता है तो उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एडमिट कार्ड में आवश्यक मोहर लगी है या नहीं।
सुबह 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
किसी भी छात्र को किसी भी कीमत पर सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को एक पारदर्शी (Transparent) बैग में पेन और आवश्यक वस्तुएं ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा छात्रों को केवल अपने स्कूल के पहचान पत्र और एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति है। डायबिटीज के छात्र अपने साथ कुछ खाने की चीजें ले जा सकते हैं। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियां आदि की अनुमति नहीं है।