
CBSE 10th Exam 2019: प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ऐसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
क्या है खबर?
पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों में CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी, 2018 से शुरू होकर 15 फरवरी, 2019 तक चलेंगी।
परीक्षा विभिन्न खंडों जैसे प्रयोग करना, टिप्पणियों का अवलोकन करना और मौखिक परीक्षा (Viva Voce) में आयोजित की जाती हैं।
जो छात्र इस बार CBSE बोर्ड परीक्षा में शामल होने वाले हैं, उन्हें बता दें कि नंबर स्कोर करने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
आइए जानें प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए कैसे तैयारी करें।
प्रैक्टिकल परीक्षा
प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर क्यों हैं महत्वपूर्ण
छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोरों से कर रहे हैं। बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन (internal assessment) इसलिए महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि वे 20 नंबरों का वेटेज लेते हैं।
प्रैक्टिकल परीक्षा में आपके द्वारा प्राप्त नंबरों को आपके आंतरिक मूल्यांकन में जोड़ा जाएगा और ये नंबर अंत में आपके सैद्धांतिक पेपर (Theoretical paper) के नंबरों के साथ जुड़ जाते हैं।
इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए जरूरी हैं।
महत्वपूर्ण बातें
केमिस्ट्री और फिजिक्स प्रैक्टिकल में रखें इन बातों का ध्यान
केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल के लिए आपको यौगिकों (compounds) के रंग और रासायनिक प्रकृति (chemical nature) को जानना चाहिए और आपको यौगिकों की गंध और रंग से यौगिकों के बीच अंतर करना आना चाहिए।
फिजिक्स के प्रैक्टिकल्स के लिए आपको उपकरण (apparatus) व्यवस्था और सर्किट आरेखों (circuit diagrams) को अच्छी तरह से जानना चाहिए।
उपकरणों की गणना कैसे करें जैसे कि अमीटर, वोल्टमीटर आदि के बारे में जानना चाहिए और प्रयोग में शामिल सूत्रों की भी जानकारी होनी चाहिए।
जानकारी
बायोलॉजी प्रैक्टिकल के लिए ये सीखें
बता दें कि बायोलॉजी प्रैक्टिकल के लिए आपको माइक्रोस्कोप में कोशिकाओं का अध्ययन करना आना चाहिए। आपको हृदय पाठ्यक्रम में से आरेखों की सही जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आप लैब में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की भी जानकारी रखें।