SSC ने निकाली 7,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, मिलेगा आकर्षक वेतन; ऐसे करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2023 के लिए 7,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया कल 3 अप्रैल से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 मई निर्धारित की गई है। SSC की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित अधिसूचना उपलब्ध है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना जरूर पढ़ें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
SSC CGL के इस सरकारी नौकरी की भर्ती अभियान के तहत 7,500 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवारों को असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, एक्साइज इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और असिस्टेंट इन्फॉर्समेंट ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, डिवीजन असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, ऑडिटर, पोस्टल असिस्टेंट, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क और जूनियर अकाउंटेट के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
कितना मिलेगा वेतन?
उम्मीदवारों को अपने पद के अनुसार पे-लेवल 4 से लेकर पे-लेवल 8 तक का वेतन दिया जाएगा। पे-लेवल 8 (47,600-1,51,100): असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पे-लेवल 7 (44,900-1,42,400): असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर पे-लेवल 6 (35,400-1,12,400): एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, डिवीजनल असिस्टेंट, जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पे-लेवल 5 (29,200-92,300): ऑडिटर, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट। पे-लेवल 4 (25,500-81,100): पोस्टल असिस्टेंट, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट।
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है, लेकिन उम्मीदवारों का स्नातक होना अनिवार्य है। जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के लिए सांख्यिकी के विषय में स्नातक की डिग्री, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए अकाउंट में स्नातक की डिग्री मांगी गई है। अन्य पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम में स्नातक होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है। कुछ पदों के लिए 20 से 30 साल है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी, SSC CGL टियर 1 और SSC CGL टियर 2। SCC CGL टियर 1 की परीक्षा 14 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। SCC CGL टियर 1 के परिणाम और SSC CGL टियर 2 की परीक्षा तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां नाम और आईडी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद दोबारा लॉग-इन कर आवेदन फॉर्म भरें। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये शुल्क देना होगा। सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है।