Page Loader
कौन हैं श्रुति चौहान, जिनका 'सैयारा' के अभिनेता अहान पांडे के साथ जुड़ रहा नाम?
श्रुति चौहान के बारे में जानिए (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@callmeshruts)

कौन हैं श्रुति चौहान, जिनका 'सैयारा' के अभिनेता अहान पांडे के साथ जुड़ रहा नाम?

Jul 21, 2025
05:22 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पहले 3 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया। 'सैयारा' की सफलता के बीच अब अहान अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनका नाम श्रुति चौहान संग जुड़ रहा है। आइए जानें आखिर श्रुति कौन हैं।

नोट

श्रुति ने अहान के लिए लंबा-चौड़ा नोट

श्रुति ने 'सैयारा' की समीक्षा करते हुए लिखा, 'सिनेमा में मोहित सूरी का जादू फिर से देखने को मिल रहा है और इससे बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। अनीत पड्डा आप वाकई शानदार हैं। पूरी टीम को बधाई।' उधर श्रुति ने अहान के लिए भावुक कर देने वाला नोट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'उस लड़के के लिए जिसने जिंदगी भर यही सपना देखा, उस लड़के के लिए जिसने उस वक्त इस पर विश्वास किया जब किसी और ने नहीं किया।'

तारीफ

श्रुति ने किया अपने प्यार का इजहार

श्रुति ने अहान की तारीफ करते हुए आगे लिखा, 'उस लड़के के लिए जिसने इस पल के लिए सब कुछ दे दिया। उस लड़के के लिए जो किसी से भी ज्यादा इसका हकदार है! यह मंच तुम्हारा है अहान। मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूं, चीख रही हूं और मैं बस यही कामना और प्रार्थना कर रही हूं कि तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ आए।'

परिचय

'गली बॉय' में नजर आ चुकी हैं श्रुति

श्रुति पेशे से एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। श्रुति 27 साल की हैं। अभिनेत्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी जयपुर से ही पूरी की है। उन्होंने ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से आर्ट्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। श्रुति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वह जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने माया का किरदार निभाया था।

जानकारी

इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं इतने लोग

श्रुति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि हाल ही में श्रुति को गायक जुबिन नौटियाल के साथ म्यूजिक वीडियो 'हद से' में देखा गया था।