ITBP में ट्रेड्समैन कांस्टेबल के 287 पदों पर निकली भर्ती, कैसे करें आवेदन?
इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने ग्रुप-C के अंतर्गत कुल 287 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद 23 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर रखी गई है। इस भर्ती में जहां 246 पद कांस्टेबल ट्रेड्समैन (पुरुष) के हैं, वहीं 41 पद कांस्टेबल ट्रेड्समैन (महिला) के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
श्रेणीवार पदों की संख्या और आयु सीमा
ITBP की इस भर्ती में सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 83 आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के 29, अनुसूचित जाति (SC) के 47 और अनुसूचित जनजाति (ST) के 23 पद शामिल हैं। बता दें कि इनमें क्षैतिज आरक्षण के आधार पर महिला उम्मीदवारों के पद भी शामिल हैं। इस भर्ती में न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
पदनाम और अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में कांस्टेबल टेलर, कांस्टेबल गार्डनर, कांस्टेबल कॉबलर, कांस्टेबल सफाई कर्मचारी, कांस्टेबल वाशरमैन, कांस्टेबल बार्बर ट्रेड के रिक्त पदों को भरा जाएगा। कांस्टेबल टेलर, गार्डनर, कॉबलर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में दो वर्ष का अनुभव अथवा उस ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र आवश्यक है। इसके अलावा अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केवल किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
कैसे करना है आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद 'न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन' वाले विकल्प पर जाएं और पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर स्वयं को रजिस्टर करें। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर लॉगिन प्राप्त हो जाएगी। प्राप्त हुए लॉगिन और पासवर्ड की मदद से आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर शुल्क भुगतान कर लें।
कैसे होगा भर्ती में चयन और कितना मिलेगा वेतन?
ITBP की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयर शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। सभी चरणों को पार कर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम 21,900 से लेकर अधिकतम 69,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा लागू अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना अवश्य देख लें।