Page Loader
मेघायल हनीमून मामला: सोनम रघुवंशी ने जेल में बिताया एक महीना, नहीं है कोई अफसोस
मेघालय में पति की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल में एक महीना बीत चुका है

मेघायल हनीमून मामला: सोनम रघुवंशी ने जेल में बिताया एक महीना, नहीं है कोई अफसोस

Jul 21, 2025
05:27 pm

क्या है खबर?

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल में ठीक एक महीना बीत चुका है। इस दौरान न तो परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने आया और न ही उसने किसी से मिलने की इच्छा जताई। उसे अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है। उसने खुद को जेल के माहौल में भी ढाल लिया है। आइए जानते हैं जेल में सोनम का हाल कैसा है।

दोस्ती

सोनम ने जेल में अन्य महिला कैदियों के साथ की दोस्ती

NDTV ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सोनम ने जेल के माहौल में खुद को ढाल लिया है और दूसरी महिला कैदियों के साथ अच्छी दोस्ती कर ली है। वह रोजाना ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है। हालांकि, वह अपने अपराध या निजी जीवन के बारे में साथी कैदियों या जेल प्रशासन से बात नहीं करती है। वह जेल वार्डन के कार्यालय के पास 2 विचाराधीन महिला कैदियों के साथ रहती है।

योजना

सोनम के लिए क्या है जेल प्रशासन की योजना?

सूत्रों के अनुसार, सोनम को अभी कोई विशेष काम नहीं मिली है, लेकिन उसे सिलाई और कौशल विकास से जुड़े अन्य काम सिखाए जाएंगे। उसे रोजाना टीवी देखने की भी सुविधा मिलेगी। सोनम को अपने परिवार के सदस्यों से मिलने और फोन पर बात करने की अनुमति है, लेकिन किसी ने भी उससे मुलाकात और बात नहीं की है। शिलांग जेल में 496 कैदी बंद हैं, जिनमें 20 महिलाएं हैं। सोनम हत्या के आरोप में बंद दूसरी महिला कैदी है।

पृष्ठभूमि

क्या है मेघालय हनीमून मामला?

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे। 23 मई को शिलॉन्ग में राजा-सोनम की उनके परिवार से आखिरी बार फोन पर बात हुई। परिजन शिलॉन्ग पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। सोनम 8 जून को गाजीपुर ढाबे पर मिली। उसके बाद पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया।