BPSC: प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरु, कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। इस भर्ती के जरिए बिहार सरकार में 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उन्हें पात्रता की जांच कर जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लेना चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवबंर से लेकर 12 दिसबंर 2022 तक चलेगी।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
BPSC 68वीं भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 12 दिसबंर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेने वाले उम्मीदवारों को 20 दिसबंर तक शुल्क भुगतान करने की छूट दी गई है। इसके बाद उम्मीदवारों को 30 दिसबंर तक आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को कराई जाएगी।
किन पदों के लिए हो रही है भर्ती?
आयोग की इस भर्ती के जरिए बिहार में कल्याण पदाधिकारी के 60, राजस्व अधिकारी के 39 , प्रखंड पंचायत राज अधिकारी के 40 और अवर निरीक्षक के 20 पदों के साथ-साथ कुल 22 विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए 129, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 44, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के लिए 63, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 39 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए चार पद आरक्षित हैं।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
सामान्य वर्ग ,OBC, EWS और अन्य राज्य के उम्मीवारों को 600 रुपये और SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। बिहार की महिला उम्मीदवारों को भी 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
योग्यता, चयन प्रक्रिया और वेतन क्या रहेगा?
BPSC की ओर से आयोजित की जा रही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता की आवश्यकता भी होगी और इसकी जानकारी के लिए अधिसूचना देख लें। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं अंतिम रुप से चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 7 और 9 के तहत वेतन मिलेगा।
कैसे करना होगा आवेदन?
सबसे पहले उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 18 नवबंर के संबंधित नोटिस को देखें। इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करें। जहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार श्रेणीवार निर्धारित शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।