सैमसंग इंडिया 1,200 इंजीनियरों को देगी नौकरी, इन कॉलेजों के छात्रों को मिलेगा मौका
क्या है खबर?
सैमसंग इंडिया ने भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 2,500 इंजीनियरों को नियुक्त करने के लिए कहा था। इसी बात को पूरा करने के लिए 27 नवंबर, 2019 को सैमसंग इंडिया ने कहा कि वह इस साल IITs और BITS पिलानी जैसे टॉप संस्थानों के 1,200 से अधिक इंजीनियरों को नौकरी देने के लिए तैयार हैं।
वे घरेलू और ग्लोबल दोनों बाजार के लिए एक मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट पूल के जरिए इनोवेटिव प्रोडक्ट तैयार करना चाहते हैं।
बयान
सैमसंग इंडिया अपने वादे को पूरा करने के लिए है तैयार
सैमसंग इंडिया के ह्यूमन रिसोर्स (HR) के प्रमुख समीर वधावन ने ANI से बात करते हुए कहा कि दिसंबर 2017 में उन्होंने 2020 तक भारत में 2,500 इंजीनियरों को नियुक्त करने के लिए वादा किया था।
उन्होंने 2018 में 1,000 इंजीनियरों को नौकरी दी और अब 2019 में 1,200 से अधिक इंजीनियरों को नियुक्त करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि सैमसंग इंडिया इस वादे को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से ट्रैक पर है।
साल 2018
पिछले साल इन कॉलेजों से छात्रों को किया था नियुक्त
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने IITs, NITs और IIIT सहित टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से पिछले साल 1,000 इंजीनियरों को नियुक्त किया था।
इन इंजीनियरों की नियुक्ति न्यू-एज डोमेन जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), मशीन लर्निंग (ML), बायोमेट्रिक्स, नेचुरल लेंगुएज प्रोसेसिंग (NLP), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और 5G नेटवर्क पर फोकस करते हुए की थी।
सैमसंग इंडिया के बेंगलुरु, नोएडा और दिल्ली में तीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट ब्रांच हैं।
बयान
70,000 से भी अधिक लोग करते हैं काम
समीर का कहना है कि सैमसंग में कुल मिलाकर अभी 70,000 से अधिक लोग काम करते हैं और अगर विशेष रूप से रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्रों के बारे में बात करें तो तीनों रिसर्च एंड डेवलपमेंट केंद्रों में लगभग 9,000 लोग काम करते हैं।
कॉलेज
इन कॉलेजों से होती है हाइरिंग
सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए हायरिंग सभी प्रमुख IITs जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से हो रही है, जिसमें नए खुले IIT-तिरुपति भी शामिल हैं।
समीर का कहना है कि वे NIT, BITS पिलानी, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और IIITs से भी हायरिंग कर रहे हैं।
सैमसंग के दक्षिण कोरिया मुख्यालय के बाहर भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंजीनियरों की सबसे बड़ी सांद्रता (Concentrations) है।
जानकारी
इस स्ट्रीम से होती है अधिक नियुक्ति
समीर का कहना है कि कंपनी कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, गणित और कंप्यूटिंग, सूचना और प्रौद्योगिकी (IT) जैसी स्ट्रीम से लोगों को नियुक्त किया जाता है। इस वर्ष 340 से अधिक लोग प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के माध्यम से नियुक्ति हुए हैं।