Page Loader
RSMSSB Recruitment 2019: लाइब्रेरियन ग्रेड-III के पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB Recruitment 2019: लाइब्रेरियन ग्रेड-III के पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

Nov 05, 2019
05:40 pm

क्या है खबर?

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-III के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। RSMSSB भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

RSMSSB लाइब्रेरियन ग्रेड-III भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 नवंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर, 2019 है। इसके साथ ही आवेदन में सुधार 02-08 दिसंबर, 2019 तक किया जा सकता है। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। RSMSSB ने लाइब्रेरियन ग्रेड-III के 700 पदों पर भर्ती निकाली है।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

पात्रता

होनी चाहिए ये योग्यता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी भाषा का ज्ञान होना चाहिए और उनके पास लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें और आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें