Page Loader
BSF Recruitment 2019: 10वीं पास वालों के लिए कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BSF Recruitment 2019: 10वीं पास वालों के लिए कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Nov 06, 2019
04:57 pm

क्या है खबर?

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी करना ज्यादातर लोगों का सपना होता है। इस सपने का साकार करने के लिए BSF आपको एक सुनहरा मौका दे रहा है। BSF ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप BSF में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए आवेदन करना बहुत जरुरी है। इस भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

BSF कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2019 है। आपको बता दें कि BSF ने कांस्टेबल के कुल 1,356 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें 1,184 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 172 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

योग्यात

होनी चाहिए ये पात्रता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरुरी है। उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 155 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाकर 83 सेमी होना चाहिए। ये भर्ती जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उम्मीदवारों के लिए है। पात्रता की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों को भर्ती होने के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों का प्रकार ऑब्जेक्टिव होगा। प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों को पांच किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ आठ मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेश न करना होगा। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी चाहिए होगी। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी जांच लें।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें