Page Loader
रेलवे में अप्रेंटिस के दो हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रेलवे में अप्रेंटिस के दो हजार से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Nov 06, 2019
11:30 am

क्या है खबर?

रेलवे भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए रेलवे एक सुनहरा मौका लेकर आई है। भर्ती सेल उत्तर पश्चिम रेलवे (RRC NWR) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक और पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। RRC NWR भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

ये है आवेदन की अंतिम तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर, 2019 है। RRC NWR जयपुर ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 2,029 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बाकी किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं करने वाले उम्मीदवार और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 15-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrcjaipur.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर उसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करनेल के लिए आपके पास एक सही ईमेल आईडी होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में आपको सभी विवरण के साथ-साथ पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें