Page Loader
IBPS Recruitment 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

IBPS Recruitment 2019: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Nov 05, 2019
03:00 pm

क्या है खबर?

बैंक भर्ती 2019 का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। IBPS SO भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

IBPS SO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 06-26 नवंबर, 2019 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए प्री परीक्षा 29-30 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी और मेन्स परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी, 2019 को किया जाएगा। IBPS SO के तहत IT अधिकारी (स्केल I) के 76, कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I) के 670, राजभाषा आदिकारी (स्केल I) के 27, लॉ अधिकारी (स्केल I) के 60, HR के 20 और मार्केटिंग अधिकारी के 310 पदों पर भर्ती होगी।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमजाति और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को पदों के लिए मांगी गई पात्रता को जांचना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरुरी है। उम्मीदवार की आयु 20-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती होने के लिए विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। उम्मीदवार से प्री परीक्षा में 125 नंबर के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए 120 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता से प्रश्न आते हैं। मेन्स परीक्षा में भी प्री की तरह 125 नंबर के 150 के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है, लेकिन इसमें अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न आते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके पहले रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद आवेदन करें। आवेदन में आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।