NTA ने शुरू किया NCET के लिए पंजीकरण, 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) सहित देश के चुनिंदा केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
ये परीक्षा अंग्रेजी और 12 क्षेत्रीयों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, असमिया, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते हैं। NCET में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है। 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेज के पात्रता और अंक मापदंड को पूरा करना होगा।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र को 4 खंड़ों में विभाजित किया गया है। पहले खंड में भाषा से 40 सवाल होंगे। 33 भाषाओं में से किन्हीं 2 का चुनाव करना होगा। दूसरे खंड में डोमेन विशिष्ट विषय से संबंधित 75 सवाल होंगे। उम्मीदवारों को 26 विषयों में से किन्हीं 3 का चुनाव करना होगा। तीसरे खंड में सामान्य परीक्षा से 25 सवाल और चौथे खंड में शिक्षण योग्यता से 20 सवाल पूछे जाएंगे।
ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा
NCET परीक्षा ऑनलाइन मोड यानि कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या के हिसाब से परीक्षा अलग-अलग दिन 2 पालियों में होगी। परीक्षा के लिए देशभर के 178 शहरों में क्रेंद बनाए जाएंगे। अभी परीक्षा तारीख को लेकर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि NTA जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा तारीख का ऐलान करेगा। परीक्षा आयोजित होने से 3 दिन पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर उपलब्ध NCET ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से भरें और शुल्क का भुगतान करें। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा। SC, ST, दिव्यांग और थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये है।
परेशानी आने पर इस नंबर पर करें कॉल
उम्मीदवार 20 से 21 जुलाई तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उम्मीदवार हेल्प लाइन नंबर 011-40759000 और ईमेल आईडी ncet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।